Sunday, November 9

हड्डी चूकनाचूर होने पर नहीं टेंशन, नई टेक्निक से कम खर्च में होगा इलाज

भोपाल. हादसे के चलते कोहनी, कंधे जैसे जोड़ों की हड्डी चकनाचूर होने पर अब बड़ी सर्जरी नहीं होगी। एक छोटा चीरा लगा कर ही मरीज का इलाज कर दिया जाएगा। मप्र के सरकारी अस्पतालों में एडवांस नेलिंग टेक्निक का प्रयोग पहली बार किया जाएगा। इसके तहत रविवार को हमीदिया अस्पताल में एडवांस नेलिंग तकनीक से तीन मरीजों की सर्जरी होगी। यह जानकारी जीएमसी के ऑर्थोपेडिक विभाग के एचओडी डॉ. सुनीत टंडन ने इंडियन ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन (आइओए) नेलिंग वर्कशॉप में दी। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे। वर्कशॉप में देशभर से 100 से ज्यादा डॉक्टरों ने भाग लिया।