Wednesday, September 24

कोरोनावायरस केस में आज राहत, बीते 24 घंटें में मिले 10,112 नए केस, 9,833 मरीज हुए ठीक

कोरोनावायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से जनता के साथ सरकार की पेशानी पर बल पड़ गए हैं। रविवार 23 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 10,112 नए मामले मिले हैं। नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोनावायरस के 67,806 मामले सक्रिय हैं। शनिवार की जगह आज रविवार को कुछ राहत रही। कोरोनावायरस मामले शनिवार के मुकाबले 1081 केस कम दर्ज हुए। 22 अप्रैल को 12,193 नए COVID-19 केस, 21 अप्रैल को 11,692 केस, 20 अप्रैल को 12,591 केस और 19 अप्रैल 10,542 नए कोविड-19 केस पाए गए। देश में कोरोनावायरस का ग्राफ हर दिन बदल रहा है। कोरोनावायरस केस में कभी बढ़ोतरी तो कभी कमी देखी जा रही है।

बीते 24 घंटे में 29 की मौत, केरल में 7 ने तोड़ा दम
स्वास्थ्य मंत्रालय से रविवार सुबह 8 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में कोरोनावायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,31,329 हो गया है। मृत लोगों में सबसे ज्यादा केरल से है। केरल में 7 लोगों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ दिया। शनिवार 22 अप्रैल को 42 कोरोना संक्रमितों की मौतें हुईं।

मृत्यु दर 1.18 फीसद रही, अब तक 220.66 करोड़ लगाई गई कोरोना वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत दर 98.66 है। एक्टिव केसों की संख्या 67,806 है, जो कुल संक्रमण का 0.15 प्रतिशत है। देश में अब तक 4,42,92,854 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। इसके अलावा मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।