भारत-पाक युद्ध का बजा सायरन, जमीन पर लेट गए लोग में जवानों ने ऐसे किया बचाव
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 7 मई 2025 को देशभर में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की। इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों, जैसे हवाई हमले या आतंकी हमले, के लिए तैयार करना और सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाना था।
में यह मॉक ड्रिल पुलिस लाइंस में आयोजित की गई, जहां सायरन बजते ही लोग ज़मीन पर लेट गए और अपने कानों को हाथों से बंद कर लिया। इस दौरान नागरिकों को बताया गया कि गोलीबारी या हमले की स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया करनी है। साथ ही घायल नागरिकों को अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया की भी प्रशिक्षण दी गई।
के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम जनता को सतर्क और प्रशिक्षित करने...