Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
रेप के बाद चार घंटे तक तड़पती रही मासूम, पुलिस करती रही लिखा-पढ़ी
शिवपुरी. करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ा में दो साल की मासूम के साथ पड़ोस में रहने वाले अधेड़ ने रेप कर दिया। रेप के बाद करैरा थाना पहुंचे परिजन को पुलिस कार्रवाई के नाम पर चार घंटे तक इधर-उधर घुमाती रही। उधर पीड़िता पुलिस थाने में ही ब्लीडिंग व दर्द से कराहती रही। रात साढ़े नौ बजे पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को गंभीर हालत में पीड़िता को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।गौरतलब है कि करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ा में रहने वाले पृथ्वीराज कोली (45) अपने पड़ोस में रहने वाली दो साल की मासूम को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने घर ले गया। यहां पृथ्वीराज ने मासूम के साथ रेप कर दिया। रेप के बाद भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घटना के बाद रेप पीड़ित को लेकर परिजन 3.30 बजे अमोला थाने पहुंचेहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने लड़की के पर...