सीएम ने किया बड़ा ऐलान, 468 करोड़ की सिंचाई योजना, हर जिले में बनेगा श्रीकृष्ण का वृंदावन गांव
तेंदूपत्ता, वन समितियों और जनजातीय समेलन में गुरुवार को खंडवा के हरसूद पहुंचे सीएम मोहन यादव ने भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर हर जिले में आदर्शगांव वृंदावन और श्रीकृष्ण के गीता का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाने गीता भवन बनाने की घोषण की। सीएम ने कहा कि गीता भवन पहले नगर पालिकाओं में बनेंगे, उसके बाद नगर पंचायतों में निर्माण होगा। नगर पंचायतों के बाद गांव-गांव तक गीता भवन बनाए जाएंगे।
सीएम ने यह भी कहा कि कश्मीर का अमन-चैन हमारे पड़ोसियों को हजम नहीं हो रहा था। पहलगाम में हमला करके उस अमन चैन का पटरी से उतारे की कोशिश की गई। मोदी सरकार का संकल्प है कि छेड़ोगो तो छोड़ेंगे नहीं। दुश्मन कहीं भी छिपे होंगे तो हमारी सेना उनको खोजकर सजा देगी। कार्यक्रम में आदिवासी कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह, विधायक, नारायण पटेल, कंचन तनवे, छायामोरे, महापौर सहित बड़ी संया में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
सिंगाज...