पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की भारत को गीदड़भभकी, कहा – “अगर सिंधु नदी का पानी रोका तो हम कर देंगे हमला”
पहलगाम आतंकी हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है। पहलगाम में 26 निर्दोंष लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने से भारतवासी इस बात की मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान को इस हमले का करारा जवाब दिया जाए। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में डर का माहौल है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है। इस वजह से पाकिस्तानी सरकार और सेना भी अलर्ट मोड पर है। सेना की तो इस वजह से नींद उड़ चुकी है क्योंकि उनका मानना है कि वो भारत के आगे कुछ दिन ही टिक सकते हैं। हालांकि सबकुछ जानते हुए भी पाकिस्तानी नेता बयानबाजी से पीछे नहीं हट रहे। अब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने भारत को गीदड़भभकी दी है।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि अगर भारत ने पाकिस्तान को मिलने वाला सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए उस पर कोई भी बांध बनाया, तो पाकिस्तान, भारत पर हमला कर देगा। आसिफ...