राजस्थान विधानसभा ही नहीं लोकसभा, राज्यसभा में भी अवैध खनन की रही गूंज, गिरफ्तार विधायक ने भी लगाए थे 4 सवाल
राजस्थान में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन को रोकने में सरकारी प्रयास भी सफल नहीं हो रहे हैं। बड़ी बात यह है कि खनन माफिया के अलावा खान संचालक भी लीज क्षेत्र के आसपास अवैध खनन कर रहे हैं। विधानसभा भी अवैध खनन की गूंज होती रही है। विधायकों की ओर से सवाल भी खूब लगाए जाते हैं। बजट सत्र में ही खनन पर करीब 240 सवाल लगे। वहीं लोकसभा व राज्यसभा में 22 सवाल लगे।
विधानसभा में सवाल लगाने और वापस लेने के मामले रिश्वत को लेकर गिरफ्तार हुए बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल ने ही खान विभाग से जुड़े चार सवाल लगाए थे। लीज संचालक कितने बड़े स्तर पर अवैध खनन कर रहे हैं इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले एक माह में खान संचालकों पर अवैध खनन करने के मामले में 300 करोड़ रुपए से अधिक की पेनल्टी लगाई जा चुकी हैं। भरतपुर जिले में ही 180 करोड़ रुपए की पेनल्टी खान संचालकों पर लग चुकी है।
विधायक जयकृष्ण पटेल न...