Monday, September 22

ट्रेन की चपेट में आया सेना का जवान, दर्दनाक मौत

के नरसिंहपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रेन हादसे में सेना के जवान की जीवन लीला समाप्त हो गई। दरअसल नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की ट्रेन की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत हो गई। सूचना पर सागर से सेना की टीम व परिजन शव लेने पहुंचे। शव देखकर परिजन की चीखें निकल गई।

महाराष्ट्र के ग्राम गांधारी बुलढाना निवासी नागरे सुनील अंबादास (32) सागर में सेना की ईएमई शाखा में पदस्थ थे। वे छुट्टियां लेकर परिवार को लेने घर गांधारी जा रहे थे। जीआरपी के अनुसार जिस वक्त यह घटना हुई उस दौरान 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस निकली थी। संभावना है कि जवान की उसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

रविवार को शिनाख्त होने पर घटना की सूचना सागर कैंट को दी गई। जिसके बाद जवान के परिजन सहित सागर से सेना की एक टीम शाम को नरसिंहपुर पहुंची। शव को पूरे सम्मान के साथ ले जाया गया।