
फेमस एक्टर रहे इरफान खान के निधन के बाद लोग उनके बेटे बाबिल खान से एक खासा कनेक्शन फील करते हैं। अक्सर लोग उनके फोटो और वीडियो पर प्यार लुटाते भी नजर आते हैं। अब इसी बीच रविवार को बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह फूट-फूटकर रो रहे थे और बॉलीवुड के कुछ जाने माने लोगों का नाम लेकर कई बातें कही थीं। उनका ये वीडियो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाबिल के इस वीडियो को हर कोई अपने तरीके से देखने और समझने लगा। उनके कई फैंस इस वीडियो को बाद परेशान भी हो उठे। अब इसी बीच बाबिल खान के एक दोस्त ने उन्हें लेकर राज खोला है।
बाबिल खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसे लेकर उनके खास दोस्त राघव जुआल ने मेल्टडाउन पर ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने बाबिल की मां सुतापा मैम से बात की। उन्होंने बताया कि वह एंग्जायटी अटैक से गुजर रहे हैं’। सुतापा ने राघव को बताया, ‘बाबिल हैदराबाद में हैं। उन्हें कल से शूटिंग शुरू करनी है। अब वह घर आ रहे हैं। उन्हें आराम की जरूरत है। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि हम सब उनके साथ हैं।”
राघव ने आगे कहा, “बाबिल ने सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम भी लिया था। सिद्धांत ने मुझे फोन किया और कहा कि कुछ गड़बड़ हो गई है। बाबिल का मतलब था कि मैं और कुछ बाकी लोग उन लोगों में से थे जो सपोर्टिव रहे हैं, वहीं कुछ अन्य लोग उनके प्रति रूड रहे हैं। मगर, यह सब गड़बड़ हो गई’। राघव जुयाल ने कहा कि बाबिल की मां सुतापा ने भी कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि बाबिल ने ऐसा क्यों कहा? जाहिर है वह बहुत परेशान है।
बाबिल खान के वीडियो के बाद अब उनके दोस्त रहे सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, ‘हमारी जिंदगी में ड्रामा मत ढूंढिए’। सिद्धांत ने लिखा है, ‘मैं अपने बारे में लिखी जाने वाली बातों पर गौर नहीं करता हूं लेकिन यह पर्सनल है। मैं गॉसिप बनाने वालों से, रेडिट यूजर्स को कहूंगा ‘बस करो’। हमारी जिंदगी में ड्रामा मत ढूंढिए।’
बता दें, कि बाबिल खान ने वायरल वीडियो में रोते हुए अनन्या पांडे, शनाया पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह समेत कई स्टार्स का नाम लिया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड बहुत खराब और फेक इंडस्ट्री है, जिसका मैं भी हिस्सा रहा हूं। कई लोग ऐसे भी हैं, जो बॉलीवुड को बेहतर बनाना चाहते हैं। मुझे आपको काफी कुछ दिखाना है, कई ज्यादा और भी ज्यादा। मेरे पास बहुत कुछ है आपको देने के लिए। इसी वीडियो को लेकर हर कोई सेलिब्रिटी कमेंट कर रहा है।