ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन से जीता मैच, मात्र एक सेशन में ऑलआउट हुई वेस्ट इंडीज
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला गया। ब्रिजटाउन की उछाल भरी और आग उगलती पिच पर पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को 159 रनों से करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान वेस्टइंडीज के सामने 301 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, लेकिन जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में मात्र 141 रनों पर ढेर हो गई। जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। मैच का सबसे निर्णायक क्षण रहा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी। बारबाडोस की तेज पिच पर हेजलवुड ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने केवल 43 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में सभी 10 विकेट एक ही सेशन में गंवा दिए। यह हेजलवुड का टेस...