Sunday, October 19

Jaipur Hit and Run : जयपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, नशे में दौड़ाई SUV, 9 को कुचला, 2 की मौत

जयपुर परकोटा में सोमवार रात करीब 9.30 बजे नाहरगढ़ थाने के सामने से आधा किमी दूर तक तेज रफ्तार कार ने 2 लोगों को कुचल दिया। इस दूरी में कार की चपेट में आने से 7 अन्य घायल हो गए। कार चालक ने जो सामने आया, उसी को चपेट में लिया। कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों व कई दोपहिया वाहनों को भी चपेट में ले लिया। इससे बाजार में अफरातफरी मच गई। बाद में कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया। घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए और गलियों में तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने की बात को लेकर आक्रोशित हो गए। पुलिस कार को थाने ला रही थी, तभी भीड़ ने कार में तोड़-फोड़ कर दी। भीड़ को उग्र होते देख आस-पास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक ने नाहरगढ़ थाना चौराहा पर सबसे पहले स्कूटी व राहगीर को चपेट में लिया। इसके बाद कार को संतोषी माता मंदिर की तरफ दौड़ा ले गया। वहां पर बाइक व राहगीर को चपेट में लिया। फिर इससे कुछ आगे एक व्यक्ति को टक्कर मारी और कार छोड़कर भाग गया। कार से दो लोग कुचल गए, जिससे सड़क पर खून ही खून फैल गया। खून देखकर लोग आक्रोशित हो गए। हादसे में कार के आगे एक बाइक फंस गई। चालक बाइक फंसने पर कार को दौड़ाते ले गया। इससे सड़क पर चिंगारी निकलने लगी और लोगों में दहशत हो गई।

कार से कुचलने पर एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी। दूसरे व्यक्ति को बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन हॉस्पिटल में थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

नाहरगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि धमाका सुनकर बाहर जाकर देखा, तब तक कार चालक स्कूटी को टक्कर मार व राहगीर को चपेट में ले चुका था। वह तेज रफ्तार में कार दौड़ाते हुए जो सामने आया, उसी को टक्कर मारते हुए निकल गया।

चालक के एमआइ रोड पर टक्कर मारने के बाद किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़ व गणगौरी बाजार होते हुए नाहरगढ़ थाने की तरफ कार दौड़ाकर ले जाने की सूचना मिली। पुलिस तस्दीक कर रही है।

चालक का मेडिकल करवाया है। गलियों में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

नाहरगढ़ थाने के पास लालदास का बाड़ा निवासी अवधेश पारीक (35 वर्ष) व शास्त्री नगर निवासी ममता कंवर (50 वर्ष) की मौत हो गई। ममता के भाई वीरेन्द्र सिंह (45 वर्ष), संतोषी माता मंदिर के पीछे रहने वाला मोनेश (28 वर्ष), दीपिका सोनी (17 वर्ष) मानबाग स्थित शारदा कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन (44 वर्ष), गोविंदरावजी का रास्ता निवासी विजय नारायण (65 वर्ष), जेबुनिशा (50 वर्ष), अंशिका (24 वर्ष) घायल हो गए। इनमें वीरेन्द्र सहित दो की हालत गंभीर है। घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शी रवि सिंह ने बताया कि नाहरगढ़ चौराहा के पास से कार चालक का पीछा किया। मैने कार की खिड़की को पकड़ लिया तो चालक मुझे भी घसीटने लगा। तभी कार का स्टेयरिंग दीवार की तरफ घुमा दिया। इससे दीवार से टकरा कर कार रुक गई। पलभर में चालक कार से निकलकर भाग गया।

उधर, पुलिस की सूचना पर लोग अपनों को तलाशने के लिए एसएमएस हॉस्पिटल पहुंच गए। ट्रोमा सेंटर में भीड़ होने पर अस्पताल के गेट बंद कर लोगों को बाहर रोक दिया गया। इससे कई लोग अपने परिजन को तलाशने के लिए इधर-उधर भटकते रहे। हॉस्पिटल में भी भीड़ आक्रोशित हो गई।

अवधेश की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजन को आस-पास के लोग ढांढ़स बंधा रहे थे। परिजन ने बताया कि अवधेश खाना खाकर टहलने निकला था। परिजन ने कार चालक को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। मृतक के परिजन ने रात को ही नाहरगढ़ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी।