Saturday, September 20

प्रदेश के बड़े उद्योगपति ने की आत्महत्या, लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में मारी गोली

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बड़े उद्योगपति ने माधवनगर स्थित खुद के रेस्ट हाउस में ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रात लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है। गोली सिर में लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। देर रात हुए हादसे के कारण फिलहाल पारिवारिक तनाव बताया जा रहा, आत्महत्या के इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया, पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।

देर से मिली  घरवालों को घटना की सूचना

बताया गया की परिवार के अन्य सदस्य उस वक्त घर में ही थे, लेकिन बंगला परिसर के दूसरे हिस्से में होने के कारण किसी को आवाज सुनाई नहीं दी। जैसे ही परिजनों को इसकी भनक लगी, तुरंत माधवनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।