Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
गंजबासौदा- भारी वाहनों के दबाव से उदयपुर-घटेरा – मार्ग खराब
ग्रामउदयपुर से घटेरा के बीच बने चौदह किलोमीटर लंबे मार्ग की हालत खराब है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति उदयपुर से ग्राम भिलायं के बीच है। जहां हर दस कदम पर बड़े -बड़े गड्ढे उभर आए हैं। इन गड्ढों को भरने के लिए कई बार प्रयास हो चुके हैं लेकिन भारी वाहनों के दबाव से गड्ढों की स्थिति जस की तस हो गई है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एल एस यादव ने बताया मार्ग को चौड़ा करने के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही मार्ग का निर्माण शुरू कराया जाएगा। वर्तमान में मार्ग पर यातायात प्रभावित हो उसके लिए मरम्मत समय- समय पर मरम्मत कराई जा रही है।...