Uncategorized, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विदिशा, विविध
इंग्लैण्ड ने तीन विकेट से जीता मैच, भारत बाहर–त्रिकोणीय श्रंखला
पर्थ। त्रिकोणीय श्रंखला के अंतिम ग्रुप मुकाबले में इंग्लैण्ड ने भारत को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस हार के साथ ही भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया। 201 रनों के लक्ष्य को इंग्लैण्ड ने जेम्स टेलर (82) और जॉस बटलर(67) की पारियों के बूत सात विकेट खोकर 46.5 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने तीन विकेट लिए। इससे पहले भारत की पारी 200 रन पर सिमट गई।
200 पर सिमटी टीम इंडिया
इससे पहले भारतीय पारी 200 रन पर सिमट गई है। पहले खेलने उतरी भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर लड़खड़ा गए। एक समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 103 रन था और उसके अगले नौ विकेट केवल 97 रन पर गिर गए। अजिंक्या रहाणे ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। इससे पहले शिखर धवन और अजिंक्या रहाणे ने पहले विकेट के लिए जोरदार शुरूआत की।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। इस प्रतियोगिता में भारतीय सलामी ...