Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
DMAT—- परीक्षा रद्द
भोपाल/जबलपुर/जयपुर. निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए रविवार को पहली बार ऑनलाइन हुई डेंटल एंड मेडिकल एडमिशन टेस्ट (डीमेट) बदइंतजामी की भेंट चढ़ गया। एसोसिएशन आॅफ प्राइवेट डेंटल एंड मेडिकल कॉलेज (एपीडीएमसी) ने शाम को इसे निरस्त करने की घोषणा भी कर दी। एपीडीएमसी के सचिव अनुपम चौकसे ने बताया कि परीक्षा 3 से 5 दिन के भीतर दोबारा कराई जाएगी। तारीख 21 सितंबर को तय की जाएगी।
परीक्षा की निगरानी कर रही प्रवेश एवं शुल्क निर्धारण समिति के पर्यवेक्षकों ने ऑनलाइन परीक्षा का सर्वर बार-बार डाउन होने के कारण गड़बड़ी की रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में भोपाल, इंदौर और जबलपुर के परीक्षा केंद्रों में आॅनलाइन परीक्षा के दौरान हाईकोर्ट द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन नहीं होने का जिक्र था। इसके अलावा कई सेंटरों से भी गड़बड़ी कि शिकायतें थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर डीमेट पहली बार आॅनलाइन आयोजित हुआ था।...