मॉडल पब्लिक स्कूल ने निकाली तिरंगा झंडा यात्रा
गंजबासोदा : स्थानीय बेलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र - छात्राओं ने दिनांक ०५/०८/२०२२ को दिन शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनजागरण हेतु तिरंगा झंडा यात्रा निकाली जिसमे स्कूल के बच्चों ने हाथों में तिरंगा ले - लेकर एक रैली निकाली जो मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग बरेठ रोड से होते हुए जय स्तम्भ चौक होते हुए नेहरू चौक पर स्थानीय विधायक निवास पर पहुंची। वहां पर पहुँच कर स्थानीय विधायक श्रीमती लीना संजय जैन को स्कूल के बच्चों के द्वारा एक तिरंगा झंडा भेंट किया गया। और सभी बच्चों को विधायक जी द्वारा सभी बच्चों से और नगर वासिओं से एक अपील की गई की हमारी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी लोग अपने अपने घर पर तिरंगा लगाएं और अपने देश पर गौरान्वित हो , रैली का उद्देस्य हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति लोगों में जागरूकता लाना एवं सरकार...










