Sunday, September 28

सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों की छुट्टी, बच्चों की मौज

नर्मदापुरम. मध्यप्रदेश के करीब 43 जिलों में एक साथ सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है, ऐसे में बच्चों की मौज हो गई है, क्योंकि वैसे ही बारिश के मौसम में बच्चों को स्कूल जाना किसी परेशानी से कम नहीं लगता है। वहीं परिजनों को भी सुबह-सुबह उठकर बरसते पानी में बच्चों को छोडऩे में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में जैसे ही बच्चों और उनके परिजनों को पता चला कि आज छुट्टी है, तो उनकी मौज हो गई।

आपको बतादें कि बुधवार को नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषदों के चुनाव हैं, सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा, ऐसे में कई स्थानों पर बसें भी अधिग्रहित की गई हैं, वहीं दूसरी और लोगों को मतदान भी करना है, सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी भी मतदान केंद्रों पर लगी है, इस कारण कई जिलों में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की बुधवार को छुट्टी कर दी है।

मतदान के लिए आज मिलेगा अवकाश
नर्मदापुरम. नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार द्वितीय चरण में नगरीय निकायों के मतदान 13 जुलाई को मतदान होगा। मतदान दिवस के अवसर पर संबंधित नगरीय निकाय के निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले कारखानों में कार्यरत कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से सभी कारखानों में काम करने वाले कामकारों का अवकाश अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

आज सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी
नर्मदापुरम. बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में स्थानीय अवकाश रहेगा। इस संबंध के निर्देश कलेक्टर ने पहले ही जारी कर दिए थे।