राहुल गांधी ने कहा ये विचारधारा की लड़ाई है, संविधान को बचाने की लड़ाई है, नफरत को मोहब्बत से हराने की लड़ाई है।
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के गोंदिया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा ये विचारधारा की लड़ाई है, संविधान को बचाने की लड़ाई है, नफरत को मोहब्बत से हराने की लड़ाई है। लेकिन, बीजेपी-आरएसएस के लोग इस संविधान को खत्म करने में लगे हैं। राहुल गांधी ने कहा देश की संस्थाएं जनता की हैं, यह किसी एक व्यक्ति की नहीं हैं। हमारा पहला काम जातिगत जनगणना का होगा फिर 50 फीसद आरक्षण की सीमा को खत्म करेंगे। हमें ऐसा हिंदुस्तान बनाना है, जहां किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों की इज्जत हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितना पैसा अरबपतियों को देंगे, हम उतना पैसा महाराष्ट्र के मजदूरों, गरीबों और किसानों को देंगे। राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए महाविक...










