Tuesday, September 23

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरा बैग चेक किया, इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच यवतमाल जिले में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उद्धव ठाकरे सोमवार को यवतमाल जिले के वणी में शिवसेना (यूबीटी) प्रत्याशी संजय देरकर के प्रचार के लिए पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनका बैग चेक किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के कर्मचारियों से सवाल किया कि अब तक उन्होंने कितने नेताओं का बैग चेक किया है। या पहला ग्राहक वह ही मिले? उन्होंने चुनाव आयोग के कर्मचारियों से कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह का बैग चेक करते हुए का वीडियो बना कर भेजें।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा बैग चेक करो मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मेरे पहले और कितने नेताओं का बैग चेक किया।