Tuesday, September 23

Devuthani Ekadashi – पढ़ें कि मांगलिक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण शुभ लग्न कब-कब पड़ रहे हैं।

कल देवउठनी एकादशी से देश भर में मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश हो जाएगा। भगवान विष्णु 117 दिनों के बाद देवउठनी एकादशी पर योगनिद्रा से जाग जाएंगे और मांगलिक कार्य पुन: शुरू हो जाएंगे। कल यानि देव प्रबोधिनी एकादशी से निद्रा त्याग भगवान विष्णु अगले पांच महीने तक अखिल ब्रह्मांड की सत्ता संभालेंगे। कल तीन शुभयोगों के साथ इस साल मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश होगा। उत्तराखंड के हल्द्वानी के ज्योतिषाचार्य अशोक वार्ष्णेय के मुताबिक देवशयनी एकादशी 17 जुलाई से भगवान विष्णु योगनिद्रा में लीन थे। इसके बाद से करीब चार माह तक मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया था। 

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक देवउठनी एकादशी पर चातुर्मास का समापन और मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाएगा। मंगलवार को सर्वार्थसिद्धि, सिद्ध और त्रिपुष्कर योग बनने से इस एकादशी का महत्व श्रेष्ठ हो रहा है। अब कल से मांगलिक कार्यों की शुरुआत तो होगी पर विवाह आदि के शुभमुहूर्त 17 नवंबर से हैं। जिसके बाद इस साल 20 दिन और अगले साल 7 मार्च तक 16 दिन विवाह के मुहूर्त हैं। इसी बीच लोगों ने शादियों की तैयारियां शुरू कर दी हैं।