बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां प्लेटपार्म नंबर 1 पर खड़ी पवन एक्सप्रेस की छत पर चढ़े युवक ने हाईटेंशन लाइन पकड़ ली।
रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। स्टेशन पर उस समय यात्रियों के बीच हंगामा मच गया, जब यहां एक अज्ञात शख्स अचानक ट्रेन की छत पर चढ़ गया। प्लेटफार्म पर खड़े यात्री उससे नीचे उतरने की आवाजें लगा ही रहे थे कि युवक ने ट्रेन को करंट सप्लाई देने वाली हाईटेंशन लाइन को पकड़ लिया। युवक के लाइन को टच करत ही एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें युवक बुरी तरह से झुलस गया। इधर, घटना के वक्त प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने युवक द्वारा किए कृत्य का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरु कर दिया। इसी बीच घटना का लाइव वीडियो भी मोबाइल कैमरे में कैद हो गया, जो रौंगटे खड़े कर देने वाला है। हालांकि, वीडियो ब्लर कर दिया गया है, फिर भी पत्रिका.कॉम की ओर से सलाह दी जाती है कि जिन लोगों का दिल कमजोर है या अधिक उम्र वाले लोग इस वीडियो को न देखें। फिलहाल, पुलिस हादसे का शिकार युवक की शिनाख्त करने में जुटी है।
ब...










