Tuesday, September 23

यूपी में क्रिसमस तक जबरदस्त कोहरा पड़ने की संभावना है। हवा का रुख भी बदल गया है।

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव होने के कारण हवा का रुख बदल गया है। उत्तर पूर्वी हवाएं मंद गति से चलने लगी है। मंगलवार को अयोध्या के बाद मेरठ सबसे ठंडा शहर रहा यहां पर न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अगले 48 से 72 घंटे में एक बार फिर उत्तरी पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने की संभावना है। जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड के साथ ठिठुरन बढ़ेगी। हवाओं का रुख बदलने और मिश्रित हवाओं के चलने के कारण जबरदस्त कोहरा पड़ने लगा है। कई स्थानों पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई है।

मौसम का मिजाज बदलने लगा है। उत्तर पूर्वी हवाओं के चलने से कोहरा का व्यापक असर शुरू हो गया है। अयोध्या,बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर के जिलों में मंगलवार की शाम को जबरदस्त कोहरा देखा गया। इस दौरान कई स्थानों पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही। पुरवैया हवा चलने के कारण कोहरा बढ़ने के साथ-साथ मंगलवार की शाम आसमान में हल्के बादल भी देखे गए। पूर्वी यूपी के जिलों में क्रिसमस से पहले गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित पूर्वी यूपी के अनेकों जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बन रही है। तापमान की बात करें तो अयोध्या में न्यूनतम तापमान मंगलवार को 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।