
आज 19 दिसंबर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों (Share Market Today) में भारी गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के साथ, सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 800 अंकों की गिरावट दर्ज की है। शेयर बाजार (Share Market Today) की यह कमजोरी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसलों और अंतरास्ट्रीय बाजारों की मंदी से प्रभावित हुई है। सेंसेक्स सुबह 1153 अंकों की गिरावट के साथ 79,029 पर खुला, जबकि निफ्टी 321 अंक गिरकर 23,877 पर कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी में 711 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 51,428 पर पहुंच गया। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी भारी बिकवाली देखने को मिली।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की, लेकिन 2025 में सिर्फ दो रेट कट के संकेत दिए। इसके अलावा, महंगाई के अनुमान को बढ़ाते हुए फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने भविष्य में ब्याज दरों को लेकर सतर्क रहने की बात कही। इससे डाओ जोन्स 1123 अंक गिर गया, जो 50 साल में सबसे लंबे समय तक कमजोर रहने का रिकॉर्ड है। नैस्डैक 716 अंकों और S&P 500 इंडेक्स में 3% की गिरावट रही। विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय बाजार (Share Market Today) आने वाले दिनों में और दबाव में रह सकते हैं। फेड के फैसले और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भारी गिरावट इस बात का संकेत है कि निवेशकों की धारणा कमजोर हो रही है।