राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, टास्क फोर्स गठित, तैयार करेगी कार्ययोजना, अधिकारियों को मिलेगा लाभ
भोपाल, मध्यप्रदेश (MP) में पुलिस बल (police force) की वर्तमान और भविष्य की चुनौती से निपटने के लिए तकनीकी रूप (technically) से सशक्त बनाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन के आधार पर टास्क फोर्स (task force) का गठन किया गया है। इसको लेकर आज मुख्य सचिव ने नवीन दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही टास्क फोर्स अन्य शासकीय विभाग और संस्थानों में उपयोग में लाया जा रहे एप्लीकेशन का पता लगाएगी और उसे पुलिस विभाग के लिए अपनाने का सुझाव करेगी। जिससे पुलिस कार्यप्रणाली तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनेगी। इसके अलावा नवीन एप्लीकेशन को अन्य विभागों के साथ भी साझा किया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि पुलिस बल को वर्तमान एवं भविष्य की चुनौतियों से निपटने और तकनीकी रूप से सक्षम और दक्ष बनाने के लिये गठित राज्य स्तरीय टॉस्क फोर्स की पहली बैठक 7 जुलाई को होगी। पुलिस में आधुनिकतम ...










