Thursday, September 25

यात्री परिवहन में सड़कों की खराब हालत बारिश में बनेगी रुकावट

विदिशा। जिले की कई सड़कें खराब हालत में होने से बारिश के दौरान यात्री परिवाहन मुश्किल में आ सकता है। बस सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि कुछ सड़कें आठ किलोमीटर तक एवं कुछ 30 किमी तक उखड़ी हुई है। सड़कों पर बड़े छोटे गड्ढे हैं जो बारिश के दौरान परेशानी बन सकते हैं। समय रहते इनकी मरम्मत नहीं हुई तो तेज बारिश के दौरान यात्री बसों का इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाएगा और यात्री परेशान होंगे।
मालूम हो कि जिले में बारिश के दौरान हर वर्ष ही इस तरह की िस्थति बनती है, लेकिन संबंधित विभाग सड़कों की मरम्मत की तरफ ध्यान नहीं देता जिससे हादसों का भी डर बना रहता है। कई बार रूट पर बसें नहीं चल पाती जबकि विदिशा बस स्टैंड पर हर दिन 4 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। जिले में कुछ तहसील क्षेत्र ऐसे जहां सड़क मार्ग से ही आवागमन हो पाता है। ऐसे में यात्री बसों पर ही अधिक निर्भर रहते हैं और बारिश में सड़कों की खराब हालत के कारण बसें आदि बंद होने की िस्थति में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इन मार्गों की हालत खराब

बाडेर से गढ़ी मार्ग-बस सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के मुताबिक अहमदपुर से गैरतगंज रोड पर बाडेर से गढ़ी तक रास्ता बहुत खराब है। करीब 8 किमी तक सड़क गड्ढों से भरी है। इस मार्ग पर कुछ स्थानों पर मुरम के स्थान पर मिट्टी डालकर गड्ढों को भरा जा रहा है। इससे बारिश के दौरान सभी तरह के वाहन मिट्टी में फसेंगे और समस्या बढ़ जाएगी।
नोलास से बंडवा- वहीं विदिशा से नौलास मार्ग पर नौलास से बंडवा लखूली मार्ग काफी खराब है। इस मार्ग पर दर्जनों गांव के यात्रियों के लिए सिर्फ एक बस चलती है, लेकिन अधिक बारिश हुई तो इस मार्ग पर बस चल पाना मुश्किल होगा और यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

गुरोद से बासौदा- इसी तरह गुरोद से सोमवारा, खडेर होकर सिरोंज जाने वाला करीब 30 किमी मार्ग की हालत काफी खराब बताई गई है। बारिश में यह मार्ग और भी अधिक खराब हो जाएगा। ऐसे में बसों को बंद करने की िस्थति बनी तो इस मार्ग के करीब 35 गांव के ग्रामीणों का आवागमन रुक जाएगा।

विदिशा-रायसेन-वहीं रायसेन जाने वाले सोठिया से रायसेन मार्ग भी बुरी तरह उखड़ चुका है। यह मार्ग रायसेन का शार्ट कट मार्ग है और अधिक बारिश में इस मार्ग पर भी बस चलना मुश्किल हो जाएगा। जबकि अभी तक मार्ग की मरम्मत की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
अन्य सड़कें भी बुरे हाल में

इसके अलावा विदिशा बासौदा मार्ग पर ढोलखेड़ी से अंबानगर तक सड़क की साइड नहीं बनी है। यहां सड़क की साइड करीब 1 फीट नीची है। इससे दोपहिया वाहन सड़क से उतरते हैं तो हादसों का डर रहता वहीं कई बार बसों को भी नीचे उतारना पड़ता है। बारिश से पूर्व इन साइडों का कार्य जरूरी है। ग्राम ठर्र से झिरनिया एवं विदिशा नटेरन मार्ग पर सतपाडा-एचदा रोड, कांकरखेड़ी से इमलानी तक करीब 40 किमी तक सड़क खराब है।

वर्ज्रन
इन सभी सड़कों को बारिश पूर्व दुरस्त किया जाना जरूरी है नहीं तो यात्री परिवहन में कई तरह की समस्या आएगी। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही समस्या दूर करने आवेदन दिया जाएगा।
-कैलाश नागर, प्रबंधक, निजी बस सेवा

जिले में कई सड़कों की हालत खराब है। 8 से 30 किमी तक सड़कों पर गड्ढे हैं। इन सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्रता से शुरू कराया जाना चाहिए। नहीं तो बारिश में वाहनों के संचालन में

सड़क संबंधी इस तरह की शिकायतें हमारे पास नहीं आई है। अगर कोई शिकायत आएगी तो प्रशासन की जानकारी में लाया जाएगा।

-गिरिजेश वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी