Friday, September 26

टिकट के लिए महासंग्राम, BJP ने पहले ही शुरू किया डैमेज कंट्राेल

विदिशा. नगरपालिका परिषद विदिशा के चुनाव के लिए भाजपा में टिकटों का महासंग्राम छिड़ा हुआ है। टिकट कम और दावेदार ज्यादा। ऐसे में जिसको टिकट नहीं मिलेगा वही मुंह फुला लेगा। यह संकेत भांपकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अभी से डैमेज कंट्रोल के लिए मोर्चा संभाल लिया है। टिकट के लिए दावेदारों के बायोडाटा लेने के बहाने चुनाव समिति के संभागीय प्रभारी रामपाल सिंह राजपूत, जिला प्रभारी लता वानखेड़े और सांसद रमाकांत भार्गव ने जिले के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में चुनाव में टिकट के दावेदारों को नसीहत दी। समझाया और यह भी कहा कि टिकट न मिले तो निराश न हों, सिर्फ भाजपा के लिए काम करें, बहुत सी योजनाओं की समितियां हैं, पद हैं मौका मिलेगा। इस दौरान दावेदारों ने नेताओं की चरणवंदना की, कानाफूसी की और अपने बायोडाटा देकर अपने कामकाज का ब्यौरा भी दिया।

रामपाल बोले- विदिशा में गुटबाजी नहीं
लैंडमार्क गार्डन में बुधवार की सुबह आयोजित नगरीय निकाय विदिशा की भाजपा बैठक में संभागीय समिति प्रभारी रामपाल सिंह ने कहा कि विदिशा भाजपा में गुटबाजी नहीं है। देखो, मंच पर सब एक साथ बैठे हैं। इस पर अनेक कार्यकर्ताओं के चेहरों पर हंसी दिखाई दी। रामपाल ने कहा कि हमारी सब पर नजर है, किसी भी हालत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद रमाकांत भार्गव ने टिकट के दावेदारों को सीख देते हुए कहा कि चुनाव में सबको एक रहना है। जिसे टिकट मिले उसके लिए सबको काम करना है, टिकट न मिल पाने से निराश न हों, बहुत सारी सरकारी योजनाओं की समितियां और संगठन के पद होते हैं, मौका मिलेगा। जिला प्रभारी लता वानखेड़े ने कहा कि चुनाव में ये मानकर चलें कि कोई व्यक्ति नहीं केवल भाजपा ही प्रत्याशी है। ऐसे में एक जुट रहकर काम करें, यह सीएम का जिला है, यहां से हर संदेश पूरे प्रदेश में जाता है, इसलिए पूरी ईमानदारी से पार्टी का काम करें।

चरणवंदना, कानाफूसी और विनती

भाजपा की इस बैठक में तरह तरह के रोचक नजारे सामने आए। पूरा माहौल सियासी अंदाज में रंगा हुआ था। दावेदार अपना बायोडाटा देते हुए कहीं नेताओं के पैर पड़ रहे थे, तो कुछ बड़े नेताओं के नजदीक जाकर उनके कानों में फुसफुसा रहे थे। इसके साथ ही पार्टी में अपनी सक्रियता और अपना काम बताते हुए बायोडाटा सौपते हुए टिकट के लिए आग्रह किया जा रहा था। महिला दावेदारों की संख्या अधिक थी। इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री रामपालसिंह, सांसद रमाकांत भार्गव, लता वानखेड़े के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जादौन, भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री सुखप्रीत कौर, पूर्व मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, वरिष्ठ नेता मुकेश टंडन, श्यामसुंदर शर्मा, तोरणसिंह, मनोज कटारे मौजूद थे, जबकि बैठक में जिला महामंत्री बलबीर सिंह, तीनों मंडल अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों सहित मोर्चा पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, दावेदार मौजूद रहे।

होटल में गुप्त बैठक, एक-एक नाम पर चर्चा

दोपहर करीब 1 बजे पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, सांसद भार्गव तथा जिला प्रभारी लता वानखेड़े भोपाल में कोर समिति की बैठक गुरूवार का होने की बात कार्यकर्ताओं से कहते हुए निकले। उनके पीछे स्थानीय वरिष्ठ नेताओं और कोर कमेटी के सदस्य हो लिए। ये सब मिलकर भोपाल जाने की बजाय बीच रास्ते में होटल रिवर साइट मेडोज में रुके। यहां पहले कुछ कुछ नेताओं की अलग-अलग मंत्रणा हुई, फिर सबकी बैठक जिला प्रभारी लता वानखेड़े से हुई। यहां टिकट के लिए उम्मीदवारों की सूची को लगभग अंतिम रूप दिया गया, एक-एक नाम पर विस्तार से चर्चा हुई। सूची अब भोपाल में सीएम, संगठन महामंत्री तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामने पेश की जाएगी और फिर वहां से मोहर लगते ही उम्मीदवारों की घोषणा होगी। होटल की इस बैठक में संभागीय प्रभारी रामपाल सिंह राजपूत, जिला प्रभारी लता वानखेड़े और सांसद रमाकांत भार्गव, सुखप्रीत कौर, राकेश जादौन, सूर्यप्रकाश मीणा, मुकेश टंडन, श्यामसुंदर शर्मा, तोरण सिंह, बलबीर रघुवंशी,अनिल सोनकर, सुरेंद्र चौहान, पंकज पांडेय, दिनेश कुशवाह आदि मौजूद रहे।