पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, लगने वाली है आचार संहिता
मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यों में अगले दो माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसकी तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। हाल ही में मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग (election commission) की टीम दौरा कर चुकी है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी बुधवार 4 अक्टूबर को हो रहा है। इसे देखते हुए समझा जा रहा है कि 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच कभी भी आचार संहिता (Code of conduct) लग सकती है।
मध्यप्रदेश में दो माह बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में एक ही चरण में चुनाव संपन्न हो सकते हैं। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार का कार्यकाल 6 जनवरी को खत्म हो रहा है। प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस हैं। मध्यप्रदेश में आज बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो रहा है। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का काम हो चुका है। चुनाव कार्य में भाग लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट बनने क...










