स्थानीय बेलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक ०९-०९-२०२३ दिन शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कुल द्वारा एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
यह रैली स्कूल प्रांगण से प्रारम्भ होकर ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी ग्राम बेहलोट की गलियों से होती हुई ग्राम की मध्य में पहुंचीं जहा पर ग्रामीणों को मतदान की बारीकी से अवगत कराया गया और उनको मतदान की बारे में विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई
यह रैली अंत में इमली चौराहे से होती हुई वापस स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई
इस अवसर पर स्कूल की बच्चे , स्कूल प्राचार्य , समस्त स्टाफ उपस्थित था