स्थानीय बेलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हायर सेके स्कूल में आज दिनांक ०८-०९-२०२३ दिन शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने बहुत ही प्रभावी तरीके से मतदाताओं को मतदान से प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया
नुक्कड़ नाटक के जरिये बच्चों ने मतदान की जिम्मेदारी और उसका महत्व से अवगत कराया गया और बताया की हमको अपने मत का उपयोग करना कितना जरुरी है नाटक में मतदाता की जिम्मेदारी और एक नागरिक के नाते उससे होने वाले महत्व से उपस्थित जानो को अवगत कराया गया
इस नाटक में कक्षा ६ की नैन्सी यादव , गौरी माथुर , अंशिका वर्माऔर कक्षा ५ की गायत्री कुशवाहा, जानह्वी प्रजापति, काव्या तोमर ,हर्षिका भार्गव आदि ने मनमोहक तरीके से अपनी प्रस्तुति दी
इस अवसर पर स्कूल संचालक , प्राचार्य , समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे