लेबनान में इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच चल रही जंग अब रुक गई है। दोनों पक्षों के बीच युद्ध-विराम लागू हो गया है।
पिछले साल 7 अक्टूबर से इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच जंग शुरू हुई थी। उसके बाद से लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) ने भी हमास की मदद के लिए इज़रायल पर हमले शुरू कर दिए, जिसके जवाब में इज़रायली सेना ने भी हिज़बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। समय-समय पर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते रहे, लेकिन इस साल 17-18 सितंबर को इज़रायल ने लेबनान के खिलाफ पेजर अटैक के साथ ही कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ के ज़रिए हमला किया। इसके बाद से ही इज़रायल ने हिज़बुल्लाह के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाई तेज़ कर दी, जिसमें अब तक लंबे समय से हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah), 2 नए चीफ, कई कमांडर और कई आतंकी मारे जा चुके हैं। साथ ही कई निर्दोष लोग भी इज़रायली हवाई हमलों में मारे गए हैं। इज़रायली हमलों की वजह से लेबनान में अब तक करीब 3,700 ...










