
छत्तीसगढ़ के रायपुर में महादेव सट्टा ऐप के सिंडीकेट में शामिल गुढि़यारी के दवा कारोबारी अश्विनी पाल को ओडिशा के कटक पुलिस ने गिरफ्तार किया। सोमवार को उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट खिलेश्वरी सिन्हा की अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा ले जाया गया है।
बताया जाता है कि महादेव सट्टा प्रकरण की जांच कर रही कटक पुलिस को अश्विनी पाल के बैंक खातों से करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन के इनपुट मिले थे। इसके संबंध में पूछताछ करने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसकी तामिली होने के बाद भी उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी अश्विनी द्वारा 2020-21 तक दवा व्यवसाय से जुड़ा था। इसके बाद आर्थिक स्थिति खराब होने पर कारोबार बंद कर दिया था।
इस प्रकरण में अश्विनी पाल के खिलाफ महादेव सट्टा ऐप ट्रांजेक्शन करने के आरोप में 33 अपराध दर्ज होने की जानकारी भी मिली है। हालांकि पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि दवा कारोबार में नुकसान होने की वजह से उसने लोन के लिए आवेदन दिया था। इस दौरान किसी ने उसके दस्तावेज का गलत इस्तेमाल करते हुए उसके नाम से अकाउंट खोल गलत लेन-देने के लिए इस्तेमाल किया।