माइथोलाॅजी जोनर ने मुझे हमेशा उत्साहित किया है, और मुझे खुशी है कि मेरे कॅरियर के शुरूआती दौर में ही मुझे देवी पार्वती का किरदार निभाने का मौका मिला‘‘ यह कहना है विदिशा श्रीवास्तव का
तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद शूटिंग पर लौटकर कैसा लग रहा है?
काम पर दोबारा लौटकर वाकई बहुत अच्छा लग रहा है। सबकी एनर्जी हाई है और मैं एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार हंू। इसके बाद भी अगर कोविड-19 अच्छे से चला जाता तो मुझे अच्छा लगता। फिर भी लोगों से मिलना, उनसे बातें करना और सबसे बढ़कर खासकर एक नए किरदार के साथ वापसी करना, जोकि एण्ड टीवी के शो ‘कहत हनुमान जय श्रीराम‘ में देवी पार्वती का है अच्छा लग रहा है। मेरा एकमात्र ध्यान और चिंता इस नए किरदार के साथ न्याय करना और बहुत अच्छा प्रदर्शन करना था। प्रोडक्शन टीम ने मुझे पूरा सहयोग दिया और उन्होंने मुझे शूटिंग शुरू होने से ही काफी अच्छा महसूस करवाया। हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए, हमेशा डर बना रहता है लेकिन मुझे लगता है कि हमें कुछ समय तक इसके साथ ही जीना होगा। साथ ही न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने आस-पास मौजूद सभी लोगों का अत्यधिक ध...