
भोपाल | वर्ष 2009-10 में कक्षा 5वीं और 8वीं को वोर्ड परीक्षा से हटाकर कक्षा एक से 8 तक एक जैसी प्रणाली लागू की गयी थी जिसमे किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जा सकता था जिससे बच्चो की नीव कमजोर होने लगी और भविष्य खतरे में और मध्यप्रदेश में शिक्षा का स्तर बहुत ही खराब हो रहा था लेकिन अब सरकार ने इस पैटर्न को बदलने का फैसला किया हैं अब इस नए सत्र से कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा होंगी इन दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड पेटर्न पर होगी। इसके लिए जिला शिक्षा केंद्र ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अफसरों का कहना है कि परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी जिले से बाहर होगा। डीपीसी सुरेशकुमार ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र से स्पष्ट निर्देश मिले हैं कि खराब रिजल्ट देने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि वह 10 से 15 जून के बीच शिक्षकों की जिलास्तरीय बैठक लेकर केंद्र से मिले आवश्यक दिशा निदेश शिक्षकों को देंगे। इसके बाद बोर्ड पेटर्न के हिसाब से पढाई कराई जायेगी।