जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार को हुए भीषण हादसे की जगह को देखने को लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार को हुआ भीषण हादसा लोगों के जेहन में बस गया है। घटनास्थल पर पहुंचने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। जहां एक ओर कुछ लोग हादसे के खौफनाक दृश्य देखकर सहायता देने पहुंचे, वहीं कुछ लोग हादसे का तमाशा बना रहे हैं और जलते वाहनों के साथ सेल्फी ले रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो जलकर राख हुए वाहनों से बचे हुए सामान को समेटने में व्यस्त दिखे।
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि गैस टैंकर में आग लगने के बाद कई लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना घायलों की मदद की। किसी ने जलती हुई आग को बुझाने की कोशिश की, तो किसी ने घायलों को वाहनों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। कई लोग तो अपनी जान जोखिम में डालकर जलते हुए वाहनों से लोगों को बाहर निकालने में मदद कर रहे थे।
हालांकि, इनमें से बहुत से ‘रीयल हीरोज’ अभी तक पहचान से बाहर हैं। पुलिस ने समाज के इन नायकों की पहचान करने के लिए एक ट...