Tuesday, September 23

आज 23 दिसंबर सोमवार को शेयर बाजार ने पिछले हफ्ते की बड़ी गिरावट से उबरते हुए एक मजबूत शुरुआत की है। आइए जानते है पूरी खबर।

आज 23 दिसंबर सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market Today) ने पिछले हफ्ते की बड़ी गिरावट से उबरते हुए एक मजबूत शुरुआत की है। अंतरास्ट्रीय बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों के कारण सेंसेक्स ने 500 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई, जबकि निफ्टी 180 अंकों की बढ़त के साथ खुला है। बैंक निफ्टी ने भी 340 अंकों की तेजी दर्ज की है। मेटल और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) के शेयरों ने बाजार (Stock Market Today) को सपोर्ट cc, जबकि गैस और इंश्योरेंस स्टॉक्स में हल्की कमजोरी दिखी। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे निवेशकों के लिए सकारात्मक माहौल बना। अमेरिकी बाजारों (Stock Market Today) ने शुक्रवार को पर्सनल कंजम्प्शन खर्च घटने के संकेतों के बीच जोरदार वापसी की। डाओ जोंस 500 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में 200 अंकों की वृद्धि दर्ज हुई। एशियाई बाजारों (Stock Market Today) में निक्केई 350 अंकों की बढ़त के साथ चमका। कमोडिटी बाजार में सोना और चांदी में भी मजबूती देखी गई। डॉलर की नरमी ने सोने की कीमत को 30 डॉलर बढ़ाकर $2640 तक पहुंचा दिया, जबकि चांदी 2% उछलकर $30 के पार चली गई। घरेलू बाजार (Stock Market Today) में सोना 700 रुपए बढ़कर 76,400 रुपए और चांदी 1,200 रुपए की बढ़त के साथ 88,400 रुपए पर बंद हुई। डाओ और नैस्डैक में जोरदार उछाल। एशियाई बाजारों में चौतरफा तेजी। सोना और चांदी में मजबूती।
GST काउंसिल की बैठक में इंश्योरेंस और फूड डिलीवरी पर कोई बड़ा फैसला नहीं हुआ। मार्च सीरीज से 16 शेयर वायदा बाजार से बाहर होंगे। FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की लगातार बिकवाली जारी।