TRP स्कैम में भी वझे का नाम:वझे ने टॉर्चर न करने के लिए BARC से वसूले थे 30 लाख, फेक कंपनियों और हवाला के जरिए दी गई रकम
एंटीलिया केस और मनसुख मर्डर केस के बाद अब सस्पेंड चल रहे मुंबई के पुलिस अफसर सचिन वझे का नाम फेक TRP स्कैम में भी सामने आया है। मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) को घोटाले और वझे के बीच कनेक्शन मिला है। ED की जांच में पता चला कि वझे ने एक पुलिस अफसर के जरिए ब्रॉडकास्टिंग ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के अधिकारियों को परेशान न करने के लिए काउंसिल से 30 लाख की वसूली की थी।
फेक TRP स्कैम का पिछले साल खुलासा हुआ था। BARC ने कहा था कि कुछ चैनल ऐड से ज्यादा रेवेन्यू कमाने के लिए TRP में हेराफेरी कर रहे हैं।
ED जांच में पेमेंट का पैटर्न पता चलामीडिया रिपोर्ट्स में ED सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि BARC के अधिकारियों ने पूछताछ में वझे को घूस देने की बात कही है। ED की पूछताछ में BARC के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है, लेकिन अभी इस संबंध में सचिन वझे से पूछताछ...









