Wednesday, September 24

कोरोना की गाइड लाइन:केटर्स-हलवाई बोले- व्यापार ठप, शादियों में 50 की जगह 250 लोगों की दो अनुमति या फिर मुआवजा

कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालातों के बीच शासन की गाइड लाइन का असर कई व्यवसायों पर पड़ लगा है। ऐसे ही व्यवसाय से जुड़े केटर्स, फोटो स्टूडियो संचालक, गार्डन संचालक व टेंट हाउस संचालकों का व्यापार ठप पड़ा हुआ है। इन सभी व्यवसायियों ने शुक्रवार को एक साथ आगे आकर सीएम से कोरोना की गाइड लाइन में छूट मांगी है। दरअसल जिले में वैवाहिक आयोजनों में केवल 50 लोगों की अनुमति दी गई है। शादी समारोह के आयोजनों से जुड़े व्यवसायियों की मानें तो सरकार की गाइड लाइन से उनका व्यापार खत्म हो गया है। इन व्यवसायियों ने सीएम से शादी समारोह में 250 लोगों की उपस्थिति की अनुमति दिए जाने की मांग की है। इसके अलावा यह भी बताया कि हलवाई व केटरिंग का व्यवसाय करने वाले लोगों लाखों रुपए कर्ज में दबे हुए हैं। कर्ज नहीं चुकाने पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इसके अलावा गोदाम किराया, परमानेंट कर्मचारियों का वेतन भी नहीं दे पा रहे हैं। शादी पार्टियों से जो एडवांस राशि ली थी वह मजदूरों को एडवांस में सीजन पर काम करने के लिए दे दी गई थी। अब स्थिति यह है कि शादी पार्टियों को उनका एडवांस भी वापस नहीं कर पा रहे हैं। इसके लिए सरकार से मदद की मांग की गई है।

करीब 10 परिवारों की रोजी-रोटी इससे जुड़ी है
केटर्स एवं हलवाई एसोसिएशन संघ जिला विदिशा ने सीएम के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि प्रत्येक हलवाई से करीब 10 परिवार रोजी रोटी से जुड़े हुए हैं। इस तरह लगभग विदिशा शहर के तमाम केटर्स से करीब 2 हजार परिवार भी शासन की गाइड लाइन की वजह से प्रभावित हो रहे हैं। स्थिति यह है कि संबंधित परिवारों का जीवन यापन करना भी मुश्किल हो गया है। ज्ञापन में यह सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि वे उनसे जुड़े अन्य कर्मचारियों की आर्थिक मदद कर सकें।