MP में कोरोना से मौत का तांडव:घर में रहिए… एक दिन में रिकार्ड 104 मरीजों की गई जान; पहली लहर की पीक में 42 दिन में हुई थी 1 हजार मौत, दूसरी लहर में 23 दिन में
कुल आंकड़ा 5 हजार के पार; अप्रैल में 1 हजार 27 लोग काेराना की जंग हारे
दूसरी लहर में कोरोना ने मौताें का तांडव करना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 104 मरीजों की मौत हुई है। अप्रैल के 23 दिनों में 1 हजार 27 लोग कोरोना की जंग हारे। पहली लहर की पीक हुई मौतों से यह संख्या लगभग 2 गुनी है। सितंबर में कोरोना से 663 लोगों की जान गई थी। यह सरकारी आंकड़ा है, लेकिन श्मशान में कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किए जाने वाले शवों की संख्या कई गुना ज्यादा है।
कोरोना मरीजों की मौत की मुख्य वजह काेरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक होने के साथ ऑक्सीजन कमी बड़ी वजह बनी। जबलपुर, भोपाल, शहडोल, ग्वालियर में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने से आधा सैकड़ा मौतें हुई हैं।सरकार का दावा है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को कहा था कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कम...