आखिरी 2 ओवर में राजस्थान से नहीं बने 18 रन, जानें कप्तान ने हार के बाद किसे ठहराया दोषी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में करो या मरो का मुकाबला खेलने उतरी। इस मैच में उन्हें हर हाल में जीत हासिल करनी जरूरी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार शुरुआत दी लेकिन विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की अर्धशकीय पारियों की बदौलत बेंगलुरु 205 रन तक पहुंचने में सफल रही। 206 रन के जवाब में राजस्थान रॉयल्स 18 ओवर में 188 रन बना चुकी थी और अगले 2 ओवर में उन्हें जीत के लिए सिर्फ 18 रन की जरूरत थी। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिए ये 18 रन पहाड़ साबित हुए और 11 रन से मुकाबला हार गई।
इस हार के जिम्मेदार को तलाशना शुरू करें तो कई गुनाहगार मिल जाएंगे। चाहे कप्तानी हो या गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी। फील्डर्स ने भी खूब कैच छोड़े। देखा जाए तो बेंगलुरु ने बहुत अच्छा नहीं खेला लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने हर विभाग में इतना लचर प्रदर्शन किया कि...










