Tuesday, September 23

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के इस राज्य में अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर फोर्स तैनात, चप्पे-चप्पे पर नजर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जहां देश-विदेश से आए 28 टूरिस्टों की मौत के बाद  में भी अलर्ट जारी किया गया है। सार्वजिनक स्थलों, जिनमें खासतौर पर रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। स्टेशनों के अंदर और आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात की गई है। संवेदनशील स्थानों की जांच और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। विशेष रूप से सामान और व्यक्तियों की जांच की जा रही है।

रेल एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का कहना है कि खासतौर पर स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।रखने के लिए स्टेशनों के अंदर और आसपास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मी और डॉग स्क्वॉड के साथ सभी संभावित स्थानों और संवेदनशील स्थानों पर जांच कर रहे हैं। रेल परिचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए पटरियों की निगरानी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हर जगह सामान और व्यक्तियों की जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि, मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस नृशंस घटनाक्रम में देशभर से आए सैकड़ों लोगों में से 28 की मौत हो गई। मारे गए लोगों में 2 विदेशी नागरिक भी शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हाथों में एके-47 बंदूक से लोगों को भून रहे दहशतगर्दों ने मारने से पहले सभी से उनका नाम पूछा था।