में दाखिले के नाम पर 5 लाख की ठगी, पश्चिम बंगाल के कॉलेज में एडमिशन का दिया था झांसा…
पश्चिम बंगाल के नदिया के जेएमएन कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर 5 लाख की ठगी करने वाला आरोपी किशानु दास (33) की गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस ने किशानु को के रॉयल टाउन कॉलोनी सीपत रोड वार्ड सरकंडा में गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार सुब्रतो मुखर्जी (49) प्रोफेसर कॉलोनी निवासी ने एसीपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता की पुत्री आयुषी मुखर्जी ने 2023 में नीट की परीक्षा में 412 अंक हासिल किए थे। यह अंक सरकारी कॉलेज में प्रवेश के लिए पर्याप्त नहीं थे।
छत्तीसगढ़ के गैर सरकारी कॉलेज की फीस 65 लाख रुपए थी। प्रार्थी की आर्थिक स्थिति इसके अनुकूल नहीं थी। आरोपी किशानु दास ने सुब्रतो मुखर्जी से फोन पर संपर्क करके पश्चिम बंगाल के कुछ कॉलेजों में 60 से 65 लाख रुपए फीस होना बताया, उनकी हैसियत से ज्यादा था।
इस पर आरोपी ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के ...










