Monday, September 22

बरेली एसएसपी की सर्जिकल स्ट्राइक: 10 माह में 766 पुलिसकर्मी दंडित, 146 सस्पेंड, 2394 पुरस्कृत

जनहित में जवाबदेह, अनुशासित और भ्रष्टाचारमुक्त पुलिसिंग को लेकर बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने पिछले दस महीनों में बड़ा एक्शन लिया है। अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले 766 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनमें 146 को निलंबित और 4 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है। यह कार्रवाई 27 जून 2024 से 3 मई 2025 के बीच की गई।

एसएसपी अनुराग आर्य ने जिन 146 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया, उनमें 8 इंस्पेक्टर, 43 सब इंस्पेक्टर, 39 हेड कांस्टेबल, और 54 सिपाही शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस सेवा नियम 14(1) के तहत 2 इंस्पेक्टर समेत 12 कर्मियों को न्यूनतम वेतनमान पर दंडित किया गया जबकि 4 पुलिसकर्मियों को सेवा से हटाने का फैसला लिया गया।

रूल 14(2) के तहत 63 इंस्पेक्टर समेत 553 पुलिसकर्मियों को ‘बेड एंट्री’ दी गई है, जो उनकी सेवा पुस्तिका में नकारात्मक प्रभाव डालती है। इसके अलावा 5 इंस्पेक्टर समेत 45 को अर्थदंड और 6 पुलिसकर्मियों को वसूली दंड भी दिया गया है।

अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ-साथ अच्छे प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सराहना भी मिली है। एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में 2394 पुलिसकर्मियों को प्रशस्तिपत्र और 1027 को नकद पुरस्कार दिए गए हैं।
इनमें 26 एएसपी, 64 सीओ, 129 इंस्पेक्टर, 266 सब इंस्पेक्टर, और 246 हेड कांस्टेबल शामिल हैं।

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “जनता की सुरक्षा और विश्वास कायम रखने के लिए अनुशासन सबसे पहली शर्त है। बरेली पुलिस को भ्रष्टाचार मुक्त, उत्तरदायी और जनता के अनुकूल बनाने की दिशा में यह कार्रवाई एक निरंतर प्रक्रिया है। बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहन और लापरवाहों को दंड – यही हमारी नीति है।”