डबरी में डूबने से 3 बच्चो की मौत
गंजबासौदा| त्योंदा थाना अंतर्गत ग्राम खैरोदा में डबरी में डूबने से एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चो की मौत हो गयी हैं| मृतक बच्चो में 1 छात्र हैं एबं दो छात्राये हैं बताया जा रहा हैं की तीनो भाई-बहन थे, मृतक बच्चो की पहचान शांति कुर्मी उम्र 13 साल, साक्षी उम्र 11 साल दोनों सगी बहनें और 9 वर्षीय राज के रूप में हुयी हैं| राज साक्षी और शांति का चचेरा भाई था | प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तीनो बच्चे बच्चे एक साथ रोजना की तरह स्कूल से वापस घर आ रहे थे। लेकिन घर ना पहुंचते हुए ये बच्चे घर से दूर बनी डबरी में नहाने लगे। काफी देर तक जब बच्चे घर हीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने उनकी तलाश की। काफी देर बाद डबरी के पास बच्चों के कपड़े दिखाई दिए लेकिन बच्चे कही नहीं दिखाई दिए तो लोगों को सूचना दी।
सुचना पाकर लोगो ने डबरी में बच्चो को ढूंढ़ना शुरू किया ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों को डबरी में ...










