
कर्नाटक|आज सुबह करीब 6 बजे जोडीचीकेनाहाली के कृषि क्षेत्र में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन का एक ड्रोन क्रेश हो गया हैं, दौरन के क्रेश होने के बाद डीआरडीओ के समस्त अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, और जाँच शुरू कर दी हैं | बताया जा रहा हैं की जहा पर ये हादसा हुआ हैं, वह चित्रदुर्ग टेस्ट रेंज से 17 किलोमीटर की दूरी पर है | बता दें कि चल्लाकेरे एरोनोटिकल टेस्ट रेंज (ATR) में DRDO ने UAV के लिए एक आउटडोर टेस्टिंग एंड इवेल्युएटिंग फेसेलिटी दी हुई है। गनीमत रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी हैं|