Wednesday, September 24

विजली गिरने से महिला की मौत

विदिशा | विदिशा के ग्राम चाठोली में आकाशीय विजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चाठोली निवासी चालीस बर्षीय शांतिबाई बकरिया चराने चराने खेत पर गई थी। इसी दौरान आसमान में घटा छाने लगी और बारिश होने की संभावना के चलते वह बकरियां लेकर वहां नाले और पहाड़ के पास स्थित पेड के नीच पहुंच गईं। इसी दौरान वहां बिजली गिर गई। और महिला इसकी चपेट में आगयी | इस घटना का पता तब चला जब उनके साथ बकरी चराने गए गांव के हुकुम ने ये देखा और परिजनो को इसकी सुचना दी घटना के बाद परिजन शांतिबाई को अस्पताल लेकर गए लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी |