Saturday, September 27

तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर युवक की मौत

भोपाल| एक तेज रफ़्तार कार ने एक स्कूटर सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे स्कूटर पर सवार दो लोगो में से एक की मौत हो गयी हैं जब की एक की हालत गंभीर बानी हुयी हैं, घटना रात करीब डेढ़ बजे की हैं. मृतक की पहचान कस्तूरबा नगर साबरमती कॉम्प्लेक्स बागसेवनिया में रहने वाला आशीष कुमार कोरी के रूप में हुयी हैं बताया जा रहा हैं की आशीष, मणिशंकर अपने दोस्त प्रणेंद्र मर्सकोले की स्कूटर लेकर लाए थे। रात में वह छह नंबर स्टॉप स्कूटर वापस करने जा रहे थे। स्कूटर आशीष चला रहा था। पीछे मणिशंकर शर्मा बैठा था। उनके साथ उनके दोस्त मोहित नायर और नितिन पांडे भी थे लेकिन वह दूसरे स्कूटर पर पीछे चल रहे थे। वे मंत्रालय होकर जा रहे थे। तभी विधायकों के पास बनाने के कार्यालय के पास अचानक सामने से एक तेज रफ्तार एसयूवी ने लंबा टर्न लेकर आशीष के स्कूटर को सामने से टक्कर मार दी।