पहलगाम आतंकी हमले का दहशत! 4000 बुकिंग रद्द, छुट्टियों में बाहर जाने से कर रहे परहेज…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 90 फ़ीसदी तक पर्यटन पर असर पड़ा है। दहशत के चलते 3500-4000 लोगों के द्वारा बुकिंग रद्द कराने से गर्मी के मौसम में कारोबार ठंडा है। जबकि हर साल करीब 5000 लोग कश्मीर जाते है। भीड़ से बचने के लिए पहले ही टिकटों से लेकर होटल और मोटल बुक करवाते है। लेकिन, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर के साथ ही अन्य हिल स्टेशनों में जाने से पर्यटक परहेज कर रहे है।
टूर एंड ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि हालात के सामान्य होने के बाद लोगों की आवाजाही शुरू होगी। लेकिन, इसके सामान्य होने में अभी काफी समय लगने की बात कह रहे है। ट्रैवल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(टाफी) के प्रदेश अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि पहलगाम में हुई घटना के बाद की संख्या में काफी कमी आई है।
इसके चलते इस सीजन में टिकट बुक कराने के बाद उसे निरस्त करवा रहे हैं। बता दें कि अप्रैल से अगस्त तक ...