सुखतवा पुल टूटने से हैवी-व्हीकल की परेशानी – ड्राइवर-क्लीनर का दर्द, बोले-94 किमी फेरे का मालिक नहीं दे रहा खर्च, 2 लाख के आलू खराब
नर्मदापुरम जिले के सुखतवा नदी का 157 साल पुराना पुल ट्राले के वजन से टूट जाने से औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे पर हैवी व्हीकल प्रतिबंधित हैं। इन लोडिंग वाहन को नर्मदापुरम, सिवनी-मालवा, टिमरनी, चिचोली होते हुए बैतूल के रास्ते निकाला जा रहा है। जिसे नर्मदापुरम से बैतूल की जो दूरी 106 किमी थी, वो अब 200 किमी हो गई है। यानी सीधे-सीधे 94 किमी अतिरिक्त हो गया है। ऐसे में लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन करने वाले वाहन ड्राइवर-क्लीनर की परेशानी बढ़ गई है। मोटर के मालिक और ट्रांसपोर्टेशन दोनों उस अतिरिक्त किमी का खर्च देने से इंकार कर रहे। जिससे ड्राइवर-क्लीनर एनएच-69 पर इटारसी के पास दो-तीन दिनों से वाहन खड़े रखे हुए।
दिन-रात हाइवे पर जंगल में ड्राइवर-क्लीनर इस आस में समय गुजार रहे कि पुलिस और एनएचएआई के लोगों द्वारा उन्हें सुखतवा के रास्ते ही जाने दिया जाएगा। 11 मुखी हनुमान मंदिर के पास करीब 50 से ज्...










