विदिशा के शमशाबाद में तेजगति से दौड़ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद बाइक सवार दो लोग सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने के पहले एक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई।
30 वर्षीय प्रदीप अहिरवार रिश्तेदार के साथ बाइक से शमशाबाद जा रहा था। जमनयाई के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर डायल – 100 से दोनों को शमशाबाद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्रदीप को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल प्रीति को विदिशा रेफर कर दिया, हालांकि उसे भी बचाया नहीं जा सका।
परिजनों ने बताया कि समय पर एम्बुलेंस मिल जाती तो प्रीती को बचाया जा सकता था। देवर ने बताया कि विदिशा अस्पताल लाने के लिए उन्हें एम्बुलेंस नहीं मिली तो निजी वाहन से लेकर आए, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।