बंगाल में झारखंड के 3 कांग्रेस MLA बेहिसाब नकदी के साथ पकड़े गए, गिनती के लिए मंगाई गई मशीनें
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में झारखंड के कांग्रेस के 3 विधायकों के पास से भारी मात्रा में नगदी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक कैश की गिनती के लिए काउंटिंग मशीन मंगवाई गई है। कांग्रेस के जिन तीन विधायकों को पकड़ा गया है, उनके नाम हैं- जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल। तीनों कांग्रेसी विधायक एक ही गाड़ी पर सवार थे। ड्राइवर सहित कार में सवार कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हमने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस को मिली थी सटीक सूचना
पांचला पुलिस थाना क्षेत्र में रानीहाती में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर विधायकों की गांड़ी को रोका गया। हावड़ा पुलिस अधीक्षक स्वाति भांगलिया ने बताया कि उनको सटीक जानकारी मिली थी एक कार में भारी मात्रा में प...










